विजन लाइव/गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता अनिल सिंह कमिश्नर जिला उद्योग केंद्र एवं नरेश गुप्ता , सीईओ फन जू टॉय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना डीन प्लानिंग एंड रिसर्च डॉ इंदु उप्रेती द्वारा रखी गई। श्री अनिल सिंह द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा क्या-क्या स्कीम है उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु वर्तमान में उपलब्ध हैं को विस्तार से विद्यार्थियों के मध्य रखा गया। इन स्कीमों का उपयोग विद्यार्थी नए स्टार्टअप्स एवं इनोवेशन और स्वरोजगार हेतु कर सकते हैं। इसके साथ ही रोजगार संबंधित ऐप के बारे में विकेंद्रीकृत सूचना के बारे में बताया गया। नरेश गुप्ता जी द्वारा उद्यमिता की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। सफल उद्यमी बनने के लिए क्या-क्या कार्य करने पड़ते हैं किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है के बारे में भी बताया गया। यदि दृढ़ विश्वास दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास हो तो आप सफल उद्यमी बन सकते हैं ऐसा नरेश जी द्वारा कहा गया। कार्यक्रम में परिचय डॉ विनय लिटोरिया डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेशन द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ निधि सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे देवी सिंह , डॉ अजय कंसल, डॉ हरीश चंद्र ठाकुर, डॉ एमए अंसारी, डॉ सुजीत बनर्जी, नावेद रिजवी, डॉक्टर सतीश मित्तल एवं अन्य संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा ढाई सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।