विजन लाइव/ दादरी
गांव डेरी मच्छा में जर्जर रास्ता एवं ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के घेराव करने के बाद प्राधिकरण द्वारा गांव में किए गए रास्ते निर्माण कार्य पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को बुलाकर उनका सम्मान किया एवं उनसे ही रास्ते का उद्घाटन कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी द्वारा उनका साथ देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास की राजनीति करती है और जनता के हितों को सर्वोपरि रखती है। पार्टी इसी तरह से गांव के विकास की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा विकास योजनाओं को लेकर गांवों के साथ भेदभाव किया जाता है, लेकिन समाजवादी पार्टी पूरे जोर-शोर से आवाज उठाती रहेगी और इसी तरह के विकास कार्य गांव में कराती रहेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, जिला उपाध्यक्ष जगवीर नंबरदार, सुरेंद्र नागर, देवेंद्र भाटी, अनिल नागर, सुशील नागर,जगत खारी आदि मौजूद रहे।