BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में छठवां एनुअल फंक्शन धूमधाम से मनाया गया

विजन लाइव/दनकौर 
श्री रमेश चंद्र विद्यावती कान्वेंट स्कूल दनकौर मे छठवां  एनुअल फंक्शन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि ओएसडी यमुना विकास प्राधिकरण और डीआईएस डा. धर्मवीर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष ने बताया कि श्री रमेशचंद्र विद्यापति कान्वेंट स्कूल जो गुरु द्रोण गौशाला समिति से संचालित है, स्कूल के द्वारा छठा एनुअल फंक्शन बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वालियां विभिन्न प्रकार की कलाकृति पर्यावरण संबंधित नुक्कड़ नाटक को सहित बनाया गया। 
श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा गौशाला ,बाबा सूखा मल डालचंद नंबरदार अस्पताल ,द्रोण डिग्री कॉलेज, रमेश चंद्र विद्यापति कान्वेंट स्कूल आदि कई संस्थाएं चलाई जा रही हैं जिससे क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। दनकौर क्षेत्र में एकमात्र कान्वेंट स्कूल सीबीएसई मान्यता प्राप्त है। कॉन्वेंट स्कूल में प्रतिवर्ष टॉप पर छात्रों को समिति के द्वारा लैपटॉप और टेबलेट फोन देकर सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर श्री द्रोणा गौशला समिति अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल और संजय गोयल, रमेश चंद तंबाकू वाले चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामअवतार गोयल और सीए शशि गर्ग, पवन खटाना, राजे प्रधान आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।