BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

50 मेधावी बच्चों एवं उनके गाइड अध्यापकों का NTPC दादरी में एक्सपोजर विजिट कराया

विजन लाइव/दादरी
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" कार्यक्रम शुरू किया गया था। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 मेधावी बच्चों एवं उनके गाइड अध्यापकों का आज NTPC दादरी में एक्सपोजर विजिट कराया गया।एक्सपोजर विजिट के लिए बच्चों एवं अध्यापकों को लें जाने वाली बस को खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजहरे आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना होने से पूर्व सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान एवं स्टेशनरी किट प्रदान की गईं।
एनटीपीसी के प्रांगण में पहुँचने पर DGM  एमके पाण्डेय  ने बच्चों को विद्युत उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया एवं बच्चों की सभी जिज्ञासायों को शांत करते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। लंच के उपरांत विजिट का समापन करते हुए एनटीपीसी की तरफ से बच्चों को उपहार चॉकलेट और फ्रूटी देकर विदा किया गया। एक्सपोजर विजिट के दौरान दादरी ब्लॉक में कार्यरत विज्ञान विषय के एआरपी उमेश राठी ने एनटीपीसी मेनेजमेंट से समन्वय स्थापित करते हुए सभी बच्चों का सहयोग किया।