BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर पहुँचकर मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा) ने ग्राम कठेड़ा की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया

>

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा) में पहुँचकर मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा) ने ग्राम कठेड़ा की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी से मांग की है कि  देवा भाटी भाटी (जिला पंचायत सदस्य वार्ड न.-3 के अंतर्गरत आने वाले ग्राम -कठेहरा में मुख्य समस्याओं में शमशान घाट की चारदीवारी ,शमशान घाट का रास्ता ,टिन शेड बनवाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। कठेहरा गाँव के सन 1857 में अंग्रेजो ख़िलाफ़ बिगुल बजाने वाले शहीद क्रांतिकारी राजा राव उमराव सिंह भाटी ने बहुत बड़ा योगदान दिया था। इसलिए गाँव कठेहरा में उनकी एक मूर्ति लगवाई जाय व जिला पंचायत कार्यालय के पास  कही 1857 ई के शहीदो के नाम का पतथर लगाया जाय जिससे की आने वाली पीढ़ी अपने बुज़ुर्गों के बलिदान को हमेशा याद रख सके और प्रेरणा ले सके। साथ ही ग्राम कटहेरा का संपूर्ण विकास कराया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी व  देवा भाटी (जिला पंचायत सदस्य ) ने पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं को जल्द ही हल कराया जाएगा।