BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया दिव्यांग छात्रों को उपकरणों का वितरण

>
>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज संविलियन विद्यालय सादोपुर में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम छात्र छात्राओं को ट्राई साईकल,व्हील चेयर,कैलिपर,ब्रेल किट,श्रवण यंत्र इत्यादि उपकरणों का वितरण किया।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्य्क्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अज़हर आलम ने की व कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के   प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने किया।
      बैसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी दिव्यांग छात्रों से बातचीत की। उपकरण पाकर सभी छात्र बहुत खुश नजर आए। कार्यक्रम मे लगभग 50 दिव्यांग छात्रों को बैसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपकरण वितरित किये गए।
    शिक्षक भूपेन्द्र नागर ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षमता वाले छात्रों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु व उनको शिक्षा प्रदान करने हेतु समेकित शिक्षा के अंतर्गत ऐसे छात्रों को घर घर जाकर शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी के साथ गम्भीर श्रेणी के दिव्यांग छात्रों को 6 हजार रुपये व निम्न दिव्यांग श्रेणी के छात्रों को 2 हजार रुपये स्कॉलरशिप भी विभाग द्वारा दी जा रही है।
>
>
    इस अवसर पर जिला समन्वयक अरविंद पाठक,शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नगर,ग्राम प्रधान नगेन्द्र बैसोया,प्रधानाध्यापक जगवीर शर्मा,प्रिंसिपल कविता शर्मा,समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगवीर नम्बरदार व जिला प्रवक्ता रोहित बैसोया,निरंकार सिंह,नरेश खारी,मनोज नागर,कुलदीप नागर,पूजा,मीनाक्षी,मधुसूदन,राजकुमारी,रेनू शर्मा,ममता सिंह,विनीत प्रधान आदि लोगो की उपस्थिति रही।