BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

उदय गार्डन भट्टा गौतमबुद्धनगर में आंखों का कैंप का आयोजन हुआ


विजन लाइव/ भट्टा
लोकेश कुमार शर्मा बी एस सी ई एम ओ ऑपटईसयन दनकौर रेलवे स्टेशन व दीपक वर्मा ईएमओ ऑपटऊईसयन सिकंदराबाद और कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा के नर्सिंग स्टाफ सौरव वरदान व अरुण बैसला नै OPD में सहयोग किया। जिसमें 60 ओपीडी हुई वह 12 रोगी ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए जिनको ऑपरेशन हेतु लाइन आई हॉस्पिटल  गाजियाबाद कल भेजा जाएगा। आंखों की दवाई का वितरण निशुल्क लाला मधुसूदन अग्रवाल जेवर वाले शाहदरा दिल्ली की तरफ से हुई। उत्कृष्ट व निस्वार्थ सेवा देने पर ओपीडी में आए ऑप्टिशियन व नर्सिंग स्टाफ को प्रमाण पत्र व कएमप मैगजीन देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मास्टर गौरी दत्त शर्मा सक्का ,चौधरी देवेंद्र नेताजी भट्टा , मास्टर फतेह चंद शर्मा सचिव टसराना मास्टर देवीराम दनकौर पंडित शंभू दयाल शर्मा दनकौर ठाकुर मनवीर सिंह भाटी दनकौर, एलआईसी वाले व अन्य अतिथि गण शामिल हुए भूपेंद्र सिंह भाटी बलईने वाले अध्यक्ष, दनकौर।