BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में बाईपास रोड पर बिजली की हाई वोल्टेज लाइन हादसों को खुला दावत देते हुई दिखाई दे रही है

 



>

>

>


>


>

महाशय हंसराज हॉस्पिटल पर लाईट झालर लगाने के लिए बच्चे लगे थे कि जोर से करंट लगा कर और दोनो बच्चे घायल हो गए

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर में बाईपास रोड पर बिजली की हाई वोल्टेज लाइन से हॉस्पिटल पर दीपावली पर्व के पर लाइट झालर लगा रहे बच्चे करट से झुलस कर जख्मी हो गए हैं। बिजली की यह लाइन बगैर केबिल के कवर के चल रही है। हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रेमपाल फौजी ने कहा है कि इस बात की शिकायत पहले भी कई बार अधिशासी  अभियता तक से की जा चुकी है मगर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई हैं। महाशय हंसराज हॉस्पिटल दनकौर में बाईपास रोड पर हाल में ही संचालित हुआ है। दीपावली पर्व के मौके हॉस्पिटल पर लाईट झालर लगाने के लिए बच्चे लगे थे कि जोर से करंट लगा कर और दोनो बच्चे घायल हो गए। यह बच्चे उपचाराधीन है और हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह दनकौर बाईपास रोड मुख्य मार्ग है जहां से झाझर रोड के लिए और सिकंद्राबाद रोड तथा धनौरी रोड के लिए आवागमन होता है। हाई वोल्टेज की लाईन से कई आवासीय बिल्डिंग सटी हुई दिखाई देती है और कभी भी कोई हादस हो सकता है। जब कि कसबे के अंदर से जा रही बिजली की ज्यादातर लाइनें केबिल कवर में कनवर्ट हो चुकी है मगर यहां पर हाईवोल्टेज लाइन हादसों को खुला दावत देते हुई दिखाई दे रही है।