BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुरः- हनुमान जी ने अशोक वाटिका मे घुसकर अपने लिए भोजन का प्रबंध किया, फिर अत्याचार की प्रतीक लंका मे पूंछ से आग लगा दी

 

>

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुरः- हनुमान जी ने अशोक वाटिका मे घुसकर अपने लिए भोजन का प्रबंध किया, फिर अत्याचार की प्रतीक लंका मे पूंछ से आग लगा दी

लीला मंचन के आठवें दिन शिकरत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग बाराही दशहरा मेला प्रांगण पहुंचे

सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधानसभा के विधायक मास्टर तेजपाल नागर और विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना के बाद लीला का शुभारंभ किया










>


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

सूरजपुर गौतमबुद्धनगर का एक ऐसा कसबा है जहां गंगा जुमनी तहजीब यानी सद्भाव और भाईचारे की मिशाल देखने को मिलती रही है। यहां विवाह शादियों से लेकर हरके कार्यक्रम में हिंदु और मुस्लिम समाज के लोगों को शिरकत करते हुए देखा जा सकता है। ईद, मुहर्रम जैसे त्यौहारों पर हिंदु समाज के लोग बढ चढ कर हिस्सा लेते रहे हैं। वहीं दीपावली, होली और दशहरा जैसे पर्वो पर मुस्लिम समाज के लोग हिस्सा लेते हैं। सूरजपुर में लगने वाले बाराही मेले में भी हर वर्ष की भांति मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे और दानस्वरूप मंदिर को राशि भेंट कर भाईचारे की मिशाल कायम की थी। इस बार अब दशहरा के मौके पर नवरात्रों में चल रही श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में लीला मंचन के आठवें दिन मुस्लिम समाज के लोग बाराही दशहरा मेला प्रांगण में पहुंचे। रामलीला मंच पर चौधरी असगर प्रधान, यूनुष अली भाटी, हाजी सगीर सैफी, अब्दुल हमीद पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, सलमान खान आदि अतिथियों ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की आदर्शो को चलने को लेकर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री राम की लीला के मंचन से सभी का कल्याण और विकास होगा। मयार्दा पुरूषोत्तम की श्री राम सभी आदर्श रहे हैं। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में आठवें दिन सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधानसभा के विधायक मास्टर तेजपाल नागर और विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना के बाद लीला का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने अपने संबोधन मे कहा कि मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य अच्छा रहे और सभी मिल झुल कर देश के विकास में भागीदार बनें भगवान राम हम सभी के प्रेरणा स्रोत है और उनका जीवन सभी जनमानस को आदर्श जीवन जीने की शिक्षा देता भगवान राम ने अपने पिता की आज्ञा को पूरा करने के लिए सभी राज सुखों को छोड़ अपने जीवन के 14 वर्ष वनवास मे विता दिये उनके जीवन का यह कालखंण्ड आज के युवाओं को प्रेरणा देता है इसी के साथ प्रभु राम के जयकारे के साथ उन्होंने अपने कथन को पूरा किया वहीं पधारे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं नें कहा जिस प्रकार भगवान राम के कार्यकाल में सभी का जीवन सुखमय था उसी प्रकार हम आशा करते है  भगवान राम के आशीर्वाद से इस कलयुग मे भी उनकी यह प्रेरणादायी लीला हम सबका मार्गदर्शन करेगी और सबका जीवन सुखमय बनाएगी रामलीला के आठवें दिन विभिषण शरणागति, रामेश्वर स्थापना और लंका दहन जैसी लीलाओं का मंचन किया गया जिसे देखने के लिए हज़ारों की संख्या मे राम भक्तों की भीड़ उमड़ गयी लंका दहने और पंचवटी की सुन्दर लीलाओं के लिए कमेटी की तरफ़ से अच्छे इंतज़ाम किये गये थे लीला के दौरान शिव स्वरूप हनुमान जी ने अशोक वाटिका मे घुसकर अपने लिए भोजन का प्रबंध किया और पकड़े जाने पर अन्याय और अत्याचार की प्रतीक लंका मे अपनी पूंछ से आग लगा दी मंच का संचालन करते हुए श्री आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री सतपाल शर्मा ने पधारे सभी अतिथियों का सम्मान कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान राम का पटका पहनाकर कमेटी का स्मृति चिन्ह भेंट करके करवाया।

 

तात मातु हा सुनिअ पुकारा। एहिं अवसर को हमहि उबारा॥

हम जो कहा यह कपि नहिं होई। बानर रूप धरें सुर कोई॥

 


>

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी , महामंत्री सतपाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, मूलचन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक अनिल भाटी, सुभाष शर्मा, एड. दिनेश शर्मा, प्रचार मंत्री  सुनील सौनिक, संयोजक रूपेश रिठौड़ी, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल और निखिल गर्ग, अरविंद भाटी, विनोद पंडित जी,अशोक शर्मा,जयपाल ठेकेदार, मोहित शर्मा, अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया