विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय "50 वीं जवाहरलाल नेहरू राज्य विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण जनपद स्तरीय प्रदर्शनी 2022" का शुभारंभ जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई के निर्देशो के क्रम में जिला मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा, प्राचार्य (उप शिक्षा निदेशक) डाइट दनकौर राज सिंह यादव ने दीप प्रज्वलन करके किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में इस प्रदर्शनी में जनपद गौतमबुद्धनगर के 100 से अधिक विद्यालयों के शिक्षकों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा कार्यकारी मॉडलों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर व जिला समन्वयक विज्ञान क्लब अर्चना शिरोमणि ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलिजो से आए निर्णायक मंडल के सदस्यगणों ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर छात्र-छात्राओं के प्रस्तुत किए गए मॉडल को देखा और उनका मूल्यांकन किया। इस प्रदशर्नी में जूनियर, सीनियर संवर्ग में छात्र-छात्राओं ने तथा अध्यापक वर्ग में निम्न विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत :
1) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति
2)पर्यावरणअनुकूल सामग्री
3)स्वास्थ और साफ सफाई
4)परिवहन और नवाचार
5)पर्यावरण संबंधी चिंताएं
6)वर्तमान नवाचार के साझा ऐतिहासिक विकास
7)हमारे लिए गणित
विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह ने बताया कि कल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद किया जाएगा । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।