>

पर्यावरण सरंक्षण जनजागृति----दनकौर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र टीम की स्थापना की गई
विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र टीम की स्थापना कर जनजागृति फैला रहे हैं, नवाचारी शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा
विजन लाइव/दनकौर
दनकौर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र टीम की स्थापना की गई। नवाचारी कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक/संकुल शिक्षक/ पूर्व ब्लॉक स्काउट मास्टर ने विद्यालय मे स्वयं 11 पौधे लगाकर विद्यालय मे पर्यावरण मित्र टीम का गठन कर 11 छात्रों को पर्यावरण की शपथ दिलाई। नवाचारी कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक/संकुल शिक्षक/ पूर्व ब्लॉक स्काउट मास्टर ने बताया कि न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल के 10 विद्यालयों में पर्यावरण मित्र का गठन किया जाएगा ।
>
प्रत्येक विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण मित्र बनाकर उन को शपथ जाएगी जिसमें सक्का, पारसौल,मौहम्मदपुर जादो, उटरावली, हाजीपुर,दूबली,मुतैना,चचुरा, चांगोली,रसुलपुर पर्यावरण मित्र टीम के द्वारा प्रत्येक गांव में जनजागृती कर उनको पर्यावरण से जोड़ा जाएगा। पर्यावरण मित्र भट्टा की टीम दक्ष, अरुण, कृष्ण, सुहान, आबिद, जुनैद, अयान, सोहेल, निशान, आतिफ, अरमान आदि सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मुस्तकीम, विद्यालय स्टाफ से विनीत, पारुल, सारिका, अशोक, विमला, सुमन, गीता आदि उपस्थित रहें।