BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दादरी में गुर्जर समाज ने चेयरमैन प्रत्याशी आजाद मलिक का स्वागत किया

विजन लाइव/ दादरी
दादरी में गुर्जर समाज ने चेयरमैन प्रत्याशी आजाद मलिक का स्वागत किया और समर्थन दिया व नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। आजाद मलिक ने गुर्जर समाज के बुजुर्गों  का पगडी पहना कर स्वागत किया गुर्जर समाज ने जो एकता व भाईचारे का पैगाम दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज देश को सामाजिक एकता की बहुत जरूरत है, अगर आज हम एक नहीं हुए तो मौकापरस्त ताकतें हमें गुलाम बना देंगी। इस मौके पर  बाबूजी भगीरथ भाटी, नरेंद्र भाटी, रविन्द्र भाटी, बबली गुर्जर, जयप्रकाश गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सुबोध नागर,सतपाल भाटी, विनोद गुर्जर,चरणवीर सिंह, चंद्रपाल ठाकुर, वेदपाल सिंह सहित तीन दर्जन गुर्जर समाज के सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मुस्लिम समाज से फखरुद्दीन मेवाती, युसुफ अलवी, नेताजी शहाबुद्दीन मेवाती,शाहिद सैफी, साबिर सैफी, इमामुद्दीन सैफी आदि लोगों ने अपने विचार रखे व मंच संचालन बबली गुर्जर ने किया।