BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन में किया विचार गोष्ठी का आयोजन

विजन लाइव/ पारसौल 
जिसकी अध्यक्षता समय पाल प्रधान एवं संचालन राजीव मलिक ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश पवन खटाना ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार के लिए किसानों को 64 .7%मुआवजा नहीं मिल रहा है।  10%किसान के प्लॉट किसानों के नही दिये जा रहे हैं। किसानों को प्राधिकरण मे भटकना पड़ रहा है प्राधिकरण के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं बहुत ही जल्दी आपके प्लॉट और मुआवजा दिला दिया जाएगा लेकिन होता कुछ नहीं है हम सभी को एकजुट होकर संगठन की सदस्यता लेकर आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन प्राधिकरण के खिलाफ होगा जिलाध्यक्ष अनित कसाना ने कहा गौतमबुध नगर के बिजली विभाग के अधिकारी किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं पुलिस द्वारा प्रेशर बनाकर ज्यादा बिल की वसूली कर रहे हैं जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहले दीपावली दे दी गई है अगर नहीं सुधरे तो उनका भी जल्द ही इलाज किया जाएगा प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने कहा आज हमारे गांव में जो विचार गोष्ठी एवं सदस्यता अभियान हुआ है उसमें सैकड़ों किसानों ने सदस्यता ली मैं आभार व्यक्त करता हूं सभी ग्राम वासियों का इस मौके पर मटरू नागर, परविंदर अवाना, धनीराम मास्टर, महेश खटाना ,योगेश भाटी ,राजीव मलिक ,प्रीतम नागर ,विनोद पंडित, संजीव, सोनू भाटी ,संदीप खटाना ,सुंदर खटाना ,विश्वास नागर, सुनील प्रधान ,चंद्रपाल बाबूजी ,भगत सिंह ,सोभी गुर्जर, राजे प्रधान ,ललित चौहान ,राजू चौहान ,जाकिर ,विपिन चौहान ,ज्ञानी प्रधान, अजब प्रधान ,धर्मपाल स्वामी ,शरीफ तुगलपुर ,जरीफ, प्रमोद सफीपुर ,रविंद्र भाटी ,नवनीत जोगिंदर तुगलपुर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।