BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तुगलपुर मार्केट में गैस रिफिलिंग का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है

 

>
>

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गैस रिफिलिंग का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की तुगलपुर मार्केट गैस रिफिलिंग का गढ बनती जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडर यहां आसानी से मिल जाते हैं। इन घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग कॉमर्शियल के रूप में धडल्ले से किया जा रहा है। पुलिस की नाक के नीचे चले रहे गैस रिफिलिंग के धंधे से धंधेबाजो की जमकर चांदी हो रही है। किचिन सेंटर की यहां कई दुकानें खुली हुई यहां बडे सिलेंडरों में से छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। कई बार यहां गैस रिफिलिंग से हादसे तक हो चुके हैं। लोगांं का कहना है कि प्रशासन को इन अवैध गैस रिफिलिंग के धंधेबाजों पर जरूर नकेल कसनी चाहिए ताकि कोई हादसा होने पाए।