विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज मे अमर उजाला व पुलिस प्रशासन की तरफ से एक पाठशाला का आयोजन हुआ, जिस के मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के डीसीपी क्राइम राम बदन सिंह रहे। उन्होंने समस्त छात्राओं को अपने संबोधन में शासन की नीतियों के अनुसार अवगत कराया कि आपको अगर रास्ते में किसी तरह की भी कोई परेशानी है तो आप निर्धारित नंबरों पर कॉल करें तुरंत आपकी समस्या का निदान होगा और काफी आध्यात्मिकता के विषय में भी विचार रखें जिसमें समस्त बच्चों ने उनके संबोधन की सराहना की। इसमें मुख्य रूप से कॉलेज के संस्थापक मैनेजर बलवीर सिंह आर्य , प्रधानाचार्य अमरीश, प्रमुख समाज सेवी सुखबीर सिंह आर्य ,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, इंद्रजीत सिंह प्रधानाचार्य भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता , अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनोज भाटी, राजेश राव , संदीप वर्मा और गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने डीसीपी राम बदन सिंह का गुलदस्ते देकर व माला के द्वारा स्वागत किया और पत्रकार बंधुओं का भी स्वागत हुआ। समाजसेवी सुखबीर आर्य ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम कॉलेज में समय-समय पर चलते रहें तो छात्रों में जागरुकता आएगी।