छात्रों को मिलेगा मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए कौशल प्रशिक्षण
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
एमईएससी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे को विशेषज्ञता प्रदान करना और स्कूली छात्रों को मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण देना है। एमईएससी के सीईओ मोहित सोनी और सीबीएसई के निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रीश्री धर्मेंद्र प्रधान,कौशल विकास राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर, पद्मश्री सम्मानित फिल्म निर्माता एवं एमईएससी के चेयरमैन रमेश सिप्पी, एमएसडीई के सचिव श्री अतुल तिवारी, एनसीवीईटी के चेयरमैन डॉ. एनएस कलसी, यूजीसी के चेयरमैन प्रो ममीडाला जगदीश कुमार, और अन्य अधिकारी व प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। एमईएससी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्कूलों में सही कोर्स को लागू करने के लिए सीबीएसई की मदद करेगा और स्कूल स्तर पर जरूरी सुविधाएं जैसे कंप्यूटर लैब, साउंड एंड प्रोडक्शन स्टूडियो आदि स्थापित करने में तकनीकी सहायता करेगा। साथ ही शिक्षकों को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के विशेषज्ञता के वेबीनार और वर्कशॉप के जरिये प्रशिक्षण देगा। छात्रों को भी प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ‘आर्ट ओलंपियाड’के लिए तैयार करेगा। इसके लिए विशिष्ट मॉड्यूल एमईएससी द्वारा विकसित किए जाएंगे और सीबीएसई के माध्यम से स्कूलों में पेश किए जाएंगे। इस एमओयू के उपलक्ष्य पर प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता और एमईएससी के चेयरमैन रमेश सिप्पी ने कहा कि कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के लिए हम अपने अकादमिक और विशेषज्ञों के जरिये पाठ्यक्रम, ई-कंटेंट, छात्र नियमावली, मूल्यांकन दिशा निर्देश, क्वेश्चन बैंक तैयार करेंगे, जो नई शिक्षा नीति और एनएसक्यूएफ के आधार पर होगा। जिससे छात्रों को भविष्य में करियर बनाने में आसानी होगी। सीबीएसई के निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा ने कहा कि सीबीएसई और एमईएससी के बीच हुए हस्ताक्षर छात्रों को मीडिया और मनोरंजन की महत्वाकांक्षी दुनिया के लिए एक मार्ग दिखाएंगे। इसका उद्देश्य कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना है।इससे छात्रों को व्यावहारिक, कौशल-आधारित ज्ञान मिलेगी, जिससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। सीबीएसई के साथ एमईएससी स्कूलों में मीडिया और मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रमों के महत्व पर देश भर में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। एमईएससी के सीईओ, श्री मोहित सोनी ने कहा कि स्कूलों के व्यापक नेटवर्क में मीडिया और मनोरंजन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए शिक्षकों को अपस्किल करने की आवश्यकता है। एमईएससी अपने इंडस्ट्री पार्टनर और विशेषज्ञों के नेटवर्क के माध्यम से सीबीएसई स्कूल के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा, जिससे उन्हें रचनात्मक और नए युग के कौशल पर सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि एमईएससी स्कूलों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, सेमिनार, वर्कशॉप, करियर काउंसलिंग के लिए सीबीएसई के साथ मिलकर काम करेगा। छात्रों को एमईएससी लर्निंग मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये कौशल सीखने का मौका दिया जाएगा।
>