BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले में दूसरे दिन दंगल मे कई पहलवानों ने इनामी कुश्ती या जीती

मौहम्मद इल्यास-  "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
दनकौर में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले में दूसरे दिन दंगल मे कई पहलवानों ने इनामी कुश्ती या जीती। दंगल में द्रोण केसरी 74 किलो भार में नवीन छत्रसाल अखाड़ा दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व आकाश भाटी ग्रेटर नोएडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परविंदर खरखोदा व मनोज छपरौली बागपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  86 किलो भार में प्रथम स्थान जोंटी भाटी जमालपुर  , द्वितीय स्थान अरविंद कुमार छत्रसाल दिल्ली ,तृतीय स्थान निखिल व प्रदीप ने प्राप्त किया। श्री कृष्ण जन्म उत्सव मेला समिति / श्री द्रोण गौशाला समिति के  प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि आज के दंगल का उद्घाटन गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने किया और समापन एसीपी बृजनंदन रॉय ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया। इस मौके पर चतर सिंह जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर  रंजीत पहलवान प्रभारी गौतम बुद्ध नगर, सतपाल इंटरनेशनल कुश्ती कोच, रवि गुर्जर राष्ट्रीय कुश्ती कोच ,अंजुम मलिक राष्ट्रीय कोच कुश्ती, राजीव यादव कुश्ती कोच उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहे।  इस मौके पर द्रोण गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग ,प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल व समस्त प्रबंधक कमेटी नगर पंचायत सचिव सीमा राघव , नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार भाटी और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष गौरव नागर आदि काफी दर्शक मौजूद रहे।