BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 के तीसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन

विजन लाइव/ दनकौर 

दनकौर।कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के बाद धीरे धीरे सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 शुरू हो चुका है कोविड-19, वर्ष 2019 के लंबे अंतराल के बाद इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 शुरू हो गया है जो पूरे 11 दिन में जाकर संपन्न होगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी देश भर से कई नामी पहलवान श्री द्रोण तालाब में अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे दनकौर के द्रोण तालाब में रविवार को 2 वर्ष बाद लोगों को खुशियां देखने को मिलीं पहले दिन के दंगल का उद्घाटन दनकौर के चेयरमैन अजय कुमार भाटी द्वारा किया गया इस मौके पर श्री दिन गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल सहित पूरी कमेटी के लोग मौजूद थे रविवार को 57 किग्रा से लेकर 65 किग्रा भार वर्ग के पहलवानों ने दंगल में भाग लिया और 5100/- रूपये,11000/- रूपये से लेकर 21000/-रूपये तक की इनामी कुश्तियां जीती इस बारे में रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को 74 किग्रा एवं 86 किग्रा भार वर्ग के पहलवान कुश्तियों में भाग ले सकेंगे। इस दिन 7100/- रूपये की 2 कुश्ती, 11000/- रूपये की 1 कुश्ती और 31000/- की 1 कुश्ती होगीं। दंगल के अखिरी दिन 23 अगस्त-2022 को 96 किग्रा एवं 125 किग्रा भार वर्ग तक के पहलवान कुश्तियों में भाग ले सकेंगे। इस दिन 11000/- रूपये की 2 कुश्ती, 21000/- रूपये की 1 कुश्ती और फिर 51000/- रूपये की 1 कुश्ती होगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।