BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कम्पनी स्टाफ के सहयोग से रेडीमेड कपडे चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

 

>

 

चोरी किये गये 17 बण्डल कपडे (कीमत करीब ढाई लाख रुपये) व चोरी के कपडे ले जाने में प्रयुक्त ट्रक बरामद

विजन लाइव/ नोएडा

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी स्टाफ के सहयोग से रेडीमेड कपडे चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 17 बण्डल कपडे (कीमत करीब ढाई लाख रुपये) व चोरी के कपडे ले जाने में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया गया है।  पुलिस ने बताया कि दिनांक 02.08.2022 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी स्टाफ के सहयोग से रेडीमेड कपडे चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1.धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र प्रभुनाथ गुप्ता निवासी गली नं0-7, पंचशील कॉलोनी पार्ट-2, थाना सरायख्वाजा, फरीदाबाद, हरियाणा वर्तमान पता कंटिग मैनेजर, कम्पनी बी 3334, गारमेन्ट रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्रा0लि0, होजरी कोम्पलेक्स, थाना फेस-2 नोएडा 2.रजनीश कुमार तिवारी पुत्र रामपाल तिवारी निवासी बैरमपुर, थाना मिश्रिख, जिला सीतापुर (सिक्योरिटी ऑफिसर रिचा ग्लोबल) वर्तमान पता गली नं0-3, नया गांव, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर 3.अमित सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी गांव व पोस्ट कन्चोसी, थाना दिवियापुर, जिला औरेया वर्तमान पता रोहित भाटी का मकान, हबीबपुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को गारमेण्ट कपडे कम्पनी से चोरी के कपडे ले जाते समय गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 17 बण्डल कपडे कीमत करीब ढाई लाख रुपये (2,50,000) व घटना में प्रयुक्त ट्रक नं0 डीएल 1 एमए 7617 बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि वादी श्री रितेश कौशिक एचआर मैनेजर कम्पनी बी 3334, गारमेण्ट रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्रा0लि0 हौजरी कोम्पलैक्स द्वारा कम्पनी में नियुक्त कर्मचारी/सुरक्षा कर्मी द्वारा कम्पनी से 17 बण्डल गारमेण्ट कपडे कम्पनी से चोरी कर विजय कबाडी के ट्रक नं0 डीएल 1 एमए -7617 में लादकर ले जाते समय माल कपडा व ट्रक को बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध मे मु00सं0 316/2022 धारा 381,411 भादवि पंजीकृत हुआ है। चोरी के बरामद कपडे की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये है।