BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

घरेलू हिंसा से पीडित दंपत्ति के मामले का निपटारा पुलिस से मिल कर कराया

 

>

माहिला शक्ति समाजिक समिति की टीम थाना बीटा-2 पहुंची और थाना प्रभारी अनिल राजपूत को पूरे मामले से अवगत कराया

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

माहिला शक्ति समाजिक समिति ने घरेलू हिंसा से पीडित एक दंपत्ति के मामले का निपटारा पुलिस से मिल कर कराया है। ग्रेटर नोएडा माहिला शक्ति समाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने बताया कि एक दंपत्ति के बीच घरेलू हिंसा का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में उच्च स्तर पर भी शिकायत दर्ज की गई थी। माहिला शक्ति समाजिक समिति की टीम थाना बीटा-2 पहुंची और थाना प्रभारी अनिल राजपूत से मिल कर पूरे मामले से अवगत कराया। थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला सेल में बैठ कर तत्काल काउंसलिंग हुई और दोनों ने अपनी अपनी गलती को समझते हुए लिखित रूप से साथ रहने की बात स्वीकार की, साथ ही दोबारा ऐसी गलती होने पर पति को तत्काल थाना द्वारा तलब किया जाएगा यह बताते हुए इन्हें घर वापस भेजा गया है। इस दौरान दोनों की पारिवारिक पक्ष से भी काउंसलिंग की और परिवार के बड़ों को इनकी देखरेख करने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। साथ ही पति पत्नी को भी परिवार को चलाने के लिए बहुमूल्य टिप्स एवं उचित सलाह दी। इस मौके पर महिला शक्ति सामाजिक समिति की अतिरिक्त सदस्य अंकिता सिंह भी उपस्थित रहीं।