BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा द्वारा वृक्षारोपण व स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया

 

>

नीम , जामुन ,अशोक , कदम , अमरूद आदि के पोधे लगाये गये ओर बच्चों को पाठ्य सामग्री कॉपी , पेंसिल , रबर , कटर व फ़्रूटी, बिस्कुट आदि वितरित की गयी

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा वृक्षारोपण  व स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम आज दिनांक 28 जुलाई 2022 को उच्च प्राथमिक विधालय देवटा ब्लॉक दनकोर  जिला गौतमबुधनगर में रखा गया। रोटरी क्लब के  पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि वृक्षारोपण  व स्टेशनरी वितरण के कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया व नीम , जामुन ,अशोक , कदम , अमरूद आदि के पोधे लगाये गये ओर बच्चों को पाठ्य सामग्री कॉपी , पेंसिल , रबर , कटर व फ़्रूटी, बिस्कुट आदि वितरित की गयी।

>
>

 आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता , मुकुल गोयल, विकास गर्ग , शुभम सिंघल,कपिल शर्मा, अशोक सेमवाल, राकेश शर्मा आदि मोजूद रहे। स्कूल की ओर से प्रिन्सिपल निधि तायल , अशोक कुमार , जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।