BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान नेता की रिहाई को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन

 

>

 विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

गांव पल्ला में धरना दे रहे डीआईएमसी और डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों के धरने को पुलिस द्वारा जबरन समाप्त कराने और किसान नेता सुनील फौजी को जेल भेजने के मामले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जॉइंट कमिश्नर लव कुमार से मुलाकात कर रिहाई की मांग की। इस दौरान सपाईयों ने किसान नेता की रिहाई के जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

>

 इस अवसर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि गांव पल्ला में अपनी मांगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे किसानों को जबरन धरने से उठाने और किसान नेता को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण और निदंनीय है। इस अवसर उन्होंने ने न्यायहित में किसान नेता को शीघ्र रिहा करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जगबीर नंबरदार, सुरेंद्र नागर,अक्षय चौधरी, रोहित बैसोया, मेहंदी हसन,  नीरज भाटी एडवोकेट, विपिन नागर, हैप्पी पंडित, कुलदीप भाटी, विनीत भाटी एडवोकेट, देवेन्द्र भाटी, अनूप तिवारी,  सुशील नागर,  विजय गुर्जर, वकील सिद्दीकी, यशपाल गौतम, निरंकार प्रधान आदि मौजूद रहे।