BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

साइड 4 ग्रेटर नॉएडा में नीम ,जामुन ,अमरूद , आम आदि के पोधे लगाये

 

>
>
>

विजन लाइव/ रामलीला ग्राउंड ( सेंट्रल पार्क )

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्रह्द वृक्षारोपण अभियान  5,6,7 जुलाई 2022 को रखा हे, जिसके अंतर्गत यूपीसीडा ग्रेटर नॉएडा ओर साइड 4 के व्यापारियों ने मिलकर रामलीला ग्राउंड ( सेंट्रल पार्क ) साइड 4 ग्रेटर नॉएडा में नीम ,जामुन ,अमरूद , आम आदि के पोधे लगाये। इस मोके पर ओमप्रकाश अग्रवाल , बजरंग गोयल , अरुण गुप्ता , मुकुल गोयल , विशाल जैन , राजेंद्र अग्रवाल , अनुज सिंघल , रवि शर्मा, विनोद अग्रवाल , रवि गर्ग , शैलेंद्र सिंघल , सुरेंद्र कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे। यूपीसीडा की ओर से  प्रदीप कुमार (वित् लेखाधिकारी ) गेसू मौर्य , शर्मिला पटेल , सुरेंद्र झा, अमित कुमार , व अन्य अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।