BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आई.ई.सी. कॉलेज में ‘ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान में पतंजलि योग समिति के योग आचार्य  सुरेंद्र त्यागी ने सभी शिक्षकों, स्टॉफ एवं छात्रों को विभिन्न योगाभ्यास करवाए।



>

उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से हम सभी तनाव को कम करके अत्यधिक ऊर्जा  के साथ काम कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा डॉ. भानु प्रताप सिंह सागर ने सभी के साथ योग किया एवं योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील भी की। संस्थान के विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्षों तथा शिक्षकों ने योगाभ्यास के दौरान अनुलोम विलोम, मंडूक आसान, शवासन इत्यादि प्रणायाम किए। कार्यक्रम में संस्थान के 120 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।