>
>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला गौतमबुधनगर के द्वारा जिले की दोनों विधानसभा दादरी व जेवर विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 8 वर्ष पूर्ण होने पर (सेवा सुशासन गरीब कल्याण) के तहत बाहरी गतिविधियां अभियान के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों के साथ संवाद हुआ। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।
>कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र भाटी जिलाध्यक्ष (ओबीसी) मोर्चा ने की और मुख्य अतिथि बिजेंद्र भाटी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य (मंत्री दर्जा प्राप्त) उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित पहलवान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (ओबीसी) मोर्चा, हरेंद्र नागर व महिपाल लोदी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (ओबीसी) मोर्चा, महेश कमांडो, बिजेंद्र बघेल, कुलदीप भाटी, चमन डाढा, राजेन्द्र मास्टर,पुनीत भाटी, सतीश गुलीया, श्रीचन्द्र सैन, अरुण यादव, होती लाल सैन,वीरपाल सिंह, योगेन्द्र पवार, विनोद बैसला, भुपेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र कश्यप, राज सैन, नवीन चौधरी, पिन्ट उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, रुस्तम सिंह, विनीत भाटी, ओमकार सिंह, राकेश राय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।