BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विश्व पर्यावरण दिवस पर गाजियाबाद में जिला होमगार्ड्स विभाग एवं खेल विभाग के द्वारा विचार गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 

>

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमांडेंट गाजियाबाद वेदपाल सिंह चपराना ने की और मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी गाजियाबाद सुश्री पूनम विश्नोई उपस्थित रहीं

 

>

विजन लाइव/गाजियाबाद

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में होमगार्ड्स विभाग एवं खेल विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से एक विचार गोष्ठी एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला कमांडेंट गाजियाबाद वेदपाल सिंह चपराना ने और मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी गाजियाबाद सुश्री पूनम विश्नोई उपस्थित रहीं।  जिला कमांडेंट गाजियाबाद वेदपाल सिंह चपराना द्वारा अपने संबोधन में जवानों और खिलाडियों को इस मानसून सत्र में कम से कम 5-5 पौधे जो फलदार, छायादार या औषधीय गुणों से युक्त हो, उन्हें अपने घर के आस पास या खेतों, पार्को,नहरों के किनारे, स्कूलों व बजत भूमि पर रोपित किए जाने हेतु संकल्प दिलाया गया तथा नदियो व पर्यावरण की स्वच्छता हेतु सत्त प्रयत्नशील रहने हेतु निर्देशित किया।

>
जिला क्रीडा अधिकारी व मुख्य अतिथि सुश्री पूनम विश्नोई द्वारा पौधों की सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प दिलाया गया तथा भविष्य में ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के प्रति अगाह किया गया। इन विभागों के द्वारा स्टेडियम में आम, जामुन, नीम, शीशम, अमरूद, हारसिंगार, पीपल आदि के 101 पौधे लगाए गए। इस मौके पर होम गार्ड्स विभाग के सहायक कमांडेंट  सतेंद्र कुमार, बीओ बिजेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी एवं 50 होमगार्ड्स उपस्थित रहे। साथ ही पोस्को न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक नीटू विश्नोई, डा0 पुरूषोत्तम, इंटरनेशनल खिलाडी श्रीमती आरती, प्रमुख समाजसेवी श्रीमती ज्योति, प्रोफेसर चंचल शर्मा की भी गारिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरूआत 5 वर्षीय बच्ची कुमारी हिमानी द्वारा कोशिश करने की हार नही होती, लहरों से डर कर नौका पार नही होती कविता द्वारा किया गया।