BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला जेल में सप्तदिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ

 

>
>

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर  


जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध बंदियों के सुधार , मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु सप्तदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जेलर जे.पी तिवारी ने बताया कि जिला कारागार के बंदी आगामी एक सप्ताह तक योग की शिक्षा लेंगे। योग के लिये विशेष रूप से एक पार्क को तैयार किया गया है। इस पार्क में बत्तख़ कबूतर एवं हरे भरे पेड़ पोधो से सुरम्य वातावरण विशेष आकर्षण का केंद्र है। जहां प्राकृतिक स्पर्श के साथ बंदी योग , प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कर रहे हे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री अरुण प्रताप, जेलर अजय कुमार सिंह, जेलर जे पी तिवारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।