BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड- कब्जे से 49,000 रूपये नगद, 3 मोबाइल फोन व एक बैग में ऑनलाइन फ्रॉड सम्बन्धी प्रपत्र बरामद

 

>
>

विजन लाइव/ थाना बिसरख

थाना बिसरख पुलिस द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली अभियुक्ता सहित 03 वांछित अभियुक्त 1.आकाश पुत्र अशोक कुमार कश्यप निवासी कोटला फेस-2, नियर मोहल्ला क्लीनिक, थाना रनौला, दिल्ली 2.अमित पुत्र महावीर निवासी गांव बक्करवाला, थाना मुंडका, दिल्ली व अभियुक्ता 3.आरती गोस्वामी पुत्री भवानी गोस्वामी निवासी एफ 2/34,  बुद्धबिहार फेस-1, थाना रिठाला, दिल्ली को थाना क्षेत्र के गोल्डन आई के सामने बने पार्क से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 49,000 रूपये नगद, 3 मोबाइल फोन व एक बैग में ऑनलाइन फ्रॉड सम्बन्धी प्रपत्र बरामद किये गये है।  पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा वादी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 49,000 रूपये निकाल लेना जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर दिनांक 29/06/2022 को मु00सं0 393/2022 धारा 420 भादवि066 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था।