>
पुलिस द्वारा 02 महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी गाडी व नशे की गोलिया बरामद
विजन लाइव/ थाना सेक्टर 113
थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा, सोशल साइट/ऑनलाइन टिंडर ऐप व अन्य ऐप के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क कर प्रेम जाल में फंसा कर नशा कराने के बाद उनके जेवरात नकदी व अन्य कीमती सामान लूट व चोरीकरने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी गाडी व नशे की गोलिया बरामद किया गया है । पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में ऑनलाइन TINDER APP व अन्य ऐप के माध्यम से ग्राहको से संपर्क कर नशा कराने के बाद ग्राहको के जेवर , नगदी व कार आदि सामान लूट कर ले जाने वाला गिरोह जिनमें अभियुक्त संदीप उर्फ सन्नी उम्र-19 वर्ष पुत्र जितेन्द्र कुमार सिंह नि0- मेघपुर शिवाजी कालोनी कस्बा व थाना फतेहगढ जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता-राहुल विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद व अभियुक्ता 1.सारा उर्फ शाहना उम्र-26 वर्ष पुत्री शाहिद हुसैन नि0-खेतानाडी मंडोर रोड जोधपुर राजस्थान 2. सना उम्र – 19 वर्ष पुत्री आबिद अली नि0- बी ब्लॉक जयसिंह पुरा खौर थाना जयसिंह पुरा जिला जयपुर राजस्थान के कब्जे को लूटी गयी गाडी MG HECTOR नं0-UP16CP-5354 सम्बन्धित मु0अ0स0-48/22 धारा 302/394/34 भादवि थाना सेक्टर-49 नोएडा व एक आधार कार्ड, एक वीजा कार्ड मृतक व 54 गोलिया Lorazepam tablets Ativan* 1mg सहित एफएनजी रोड पर सोरखा गाँव के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
>पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण अपराध करने का तरीकाःकि अभियुक्तगण TINDER व सोशल मीडिया व अन्य ऑनलाइन ऐप्स पर व्यक्ति का प्रोफाइल देखकर उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी कर उसको चिन्हित करते है व फिर ऐप के माध्यम से ही उसे संपर्क कर उसका नंबर प्राप्त कर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज व कॉल कर प्रेम का झांसा देकर उसे अपनी मर्जी के स्थान पर बुलाते है फिर उसको शराब इत्यादि पीने के लिए प्रोत्साहित करते है व मौका पाकर शराब या चाय में अधिक मात्रा में नशे की गोलियाँ मिला देते है जिससे व्यक्ति या तो बेहोश हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है इसके उपरान्त उसका सामान, कैश, ज्वैलरी व गाडी इत्यादि लेकर चले जाते है।