BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने तुगलपुर गांव में की बैठक

विजन लाइव/ग्रेटर नौएडा
किसान एकता संघ की बैठक तुगलपुर गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन शौकत अली चेची ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया की मथुरा में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर लोगों से जनसम्पर्क कर 18 व 19 जून को अधिक से अधिक संख्या में मथुरा में होने वाले अधिवेशन में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। तुगलपुर गांव में हुई बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से संजीव चेची को विधि प्रकोष्ठ का जिला महासचिव गौतम बुद्ध नगर,पंडित पुरुषोत्तम राम शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष,दिनेश कुमार को ग्राम अध्यक्ष तुगलपुर तथा अतुल भारद्वाज,राहुल सिंह, हिमांशु चौधरी,नवनीत चौधरी,राजू,पप्पू,अक्षय कुमार,सोनू आदि दर्जनों लोगों को जिला कार्यकारणी में मनोनीत किया गया इस मौके पर देशराज नागर,वनीश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,रमेश कसाना,सतीश कनारसी,अरबिद सैकेटरी,राकेश चौधरी,पप्पे नागर,सहदेव भाटी,आंशु खान,मनोज नागर,मनीष पचायतन,कपिल भाटी,डॉ जाफर खान,ओमबीर समसपुर,अजयपाल नेता जी,जीतन नागर,मनीष नागर,अंकित नागर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।