BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मीरापुर से विधायक निर्वाचित हुए चंदन गुर्जर ऊंची दनकौर में युवा सपा नेता अनुज नागर के आवास पर पहुंचे

 

>

विजन लाइव/ ऊंची दनकौर

ऊंची दनकौर में युवा सपा नेता अनुज नागर के आवास पर मीरापुर से विधायक निर्वाचित हुए चंदन गुर्जर पहुंचे और जहां पर उनका सम्मान किया गया। युवा सपा नेता अनुज नागर ने बताया कि आज ऊंची दनकौर स्थित आवास पर पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू नारायण सिंह के पोते व पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय चौहान के पुत्र जो कि मीरापुर विधानसभा से इस बार निर्वाचित हुए हैं, श्री चंदन गुर्जर लखनऊ में शपथ लेकर सीधे पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मीरापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक माननीय चंदन गुर्जर का इस मौके पर माला पहना कर सम्मान किया गया।