>
उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम सुहास एल.वाई., यथार्थ अस्पताल के सीएमडी डा0 अजय त्यागी, ईशान इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डा0 डी.के. गर्ग, स्वरांजलि शर्मा, शिवानी सैनी, विराज जयंत को विशेष सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ईशान इंस्टीट्यूट में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने प्रति वर्ष की भांति इस बार भी होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शब्द मधु पत्रिका का विमोचन व फूलों की होली खेली गई। होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, सीईओ यमुना प्राधिकरण डा0 अरुणवीर सिंह, डीएम सुहास एल.वाई., दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, गन्ना विकास बोर्ड के चेयरमैन नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, ईशान संस्थान के अध्यक्ष डा0 डी. के. गर्ग, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेद्र चंदेल,पूर्व अध्यक्ष आदेश भाटी,सर्वधर्म संसद के अध्यक्ष गोस्वामी सुशील जी महाराज, जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष सुशील भाटी एडवोकेट, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान,मास्टर अजयकुमार भाटी दनकौर चेयरमैन, साबिर कुरैशी बिलासपुर चेयरमैन, अन्नु पंडित पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इसके बाद शब्द मधु पत्रिका वार्षिकांक 2022 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सिटी हार्ट एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना, होली पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन संदीप भाटी व प्राचार्य रुचि भाटी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम सुहास एल.वाई., यथार्थ अस्पताल के सीएमडी डा0 अजय त्यागी, ईशान इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डा0 डी.के. गर्ग, स्वरांजलि शर्मा, शिवानी सैनी, विराज जयंत को विशेष सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया। गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक सिंह को ’’कानून व्यवस्था प्रहरी’’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल. वाई. को ’’खेल रत्न भूषण’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। ईशान संस्थान के चेयरमैन डा0 डी.के. गर्ग को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। विराज जयंत को ’’कला भूषण’’ सम्मान से नवाजा गया। स्वरांजलि शर्मा को ’’स्वर कोकिला’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। धाविका शिवानी सैनी को ’’खेल रत्न’’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोशल वेलफेयर के तहत ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा महिला शक्ति उत्थान मंडल को निर्धन युवतियों के सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए धनराशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा, नोएडा के पत्रकार ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के अधिकांश आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और फेडरेशन के अध्यक्ष, तमाम उद्यमी सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी संगठन नेफोवा, नेफोमा और महिला संगठन और चौधरी शौकत अली चेची, अयुब सैफी, उज्जवल प्रताप सिंह, संजय नवादा, डा0 तकी इमाम, डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक, मुकुल गोयल, सरदार मंजीत सिंह, रेखा गुर्जर, ममता तिवारी, सुनील प्रधान, हरेंद्र भाटी, बिजेंद्र आर्य आदि राजनीतिक, समाजिक संगठनों से जुडे गणमान्यजन मौजूद रहे।