BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर क्षेत्र के मशहूर प्रहलाद हलुवाई ने कहा अलविदा

 

>

विजन लाइव/दनकौर

दनकौर क्षेत्र के मशहूर प्रहलाद हलुवाई ने अलविदा कह दिया है। प्रहलाद हलुवाई 96 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। शुद्ध मिठाई बनाने के लिए दनकौर क्षेत्र. में मशहूर हुए प्रहलाद हलुवाई कुछ समय से हृदय जैसे रोगों से बीमार चल रहे थे। वह अपने पीछे 4 पुत्रों और 1 पुत्री, पोत्र परपोत्र, नाती नातिन समेत भरा पूरा परिवार छोड गए हैं। 9 फरवरी-2022 को अंतिम सांस लेने के बाद पश्चात प्रहलाद हलुवाई पुत्र नौबत राम शर्मा 96 वर्ष का दनकौर स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। दनकौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व उनके पुत्र. महेंद्र शर्मा ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि उनके पिता जी प्रहलाद हलुवाई कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्होंने फिर दिनांक 9 फरवरी-2022 को इस शरीर को पूरा कर लिया।