BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गली मोहल्ला में चल रही पाठशाला

 

>

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के विभिन्न चरण प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम संचालित किए गए


 

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

राष्ट्रीय उन्नति के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। covid महामारी के दौरान शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा माह अप्रैल 2020 से ही मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के विभिन्न चरण प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम संचालित किए गए जिसके अंतर्गत ऑन लाइन शिक्षण, दूरदर्शन, आकाशवाणी, व्हाट्सएप ग्रुप, आदि के माध्यम व प्रेरणा साथी, समुदाय आदि के सहयोग से शिक्षकों द्वारा अभिभावकों /बच्चों तक शैक्षिक सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया एवं मोहल्ला पाठ शालाओं का संचालन किया गया।  इसी क्रम में अब मिशन प्रेरणा की ईपाठशाला का छठवां चरण प्रारंभ किया गया है, जिसमें कक्षावार, विषयवार शैक्षिक सामग्री, साप्ताहिक क्विज आदि व्हाट्सएप के माध्यम बच्चों अभिभावकों को  प्रेषित की जा रही है।  शिक्षकों द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला पाठशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें बच्चों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु अधिक जोर दिया जा रहा है। वही निपुण भारत कार्यक्रम जो स्कूली शिक्षा और साक्षरता साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 5 जुलाई 2021 से शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत "प्रत्येक बच्चा पढ़ना सीखें  उसके बाद सीखने के लिए पढ़ सके" पर फोकस करते हुए 100 दिन/14 सप्ताह के रीडिंग कैंपेन का संचालन शुरू किया गया है। इस कैंपेन में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के तीन समूह बनाए गए हैं, प्रथम समूह बाल वाटिका से कक्षा 2, द्वितीय समूह कक्षा 3 से कक्षा 5 और तृतीय समूह कक्षा 6 से कक्षा 8, प्रत्येक समूह के लिए बच्चों को सुनो कहानी, पढ़ो कहानी जैसी विविध गतिविधियां प्रेषित की जाती हैं। शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में डाइट मेंटर, एसआरजी, ए आर पी विद्यालयों एवं मोहल्ला पाठशाला में जाकर सहयोग एवम अभिभावकों एवं प्रेरणा साथियों को प्रेरित कर रहे हैं। उपरोक्त कार्यो जैसे  ई पाठशाला, निपुण भारत, 100 दिन का  रीडिंग कंपैन, मोहल्ला पाठशाला, साप्ताहिक क्विज आदि की साप्ताहिक/पाक्षिक समीक्षा उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डाइट, उपाध्याय, बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना, जिला समन्वयक विनय कुमार नियमित रूप से कर रहे हैं।