BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अस्तौली गांव से अनुज भाटी दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज के दूसरी बार चेयरमैन नियुक्त

 


विजन लाइव/ गौतमबुधनगर

गौतमबुधनगर के अस्तौली गांव से अनुज भाटी पुत्र मास्टर कर्मवीर भाटी दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज के दूसरी बार चेयरमैन नियुक्त हुए। इस मौके पर अनुज भाटी ने कहा कि मैं शिक्षा में बदलाव के लिए काम करता रहूंगा। आम आदमी पार्टी के नेता , पार्टी के राष्ट्र स्तर पर संगठन निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले  अनुज भाटी को पहले सफल कार्यकाल के पश्चात पुनः सत्यवती कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का चेयरमैन बनने पर सभी लोगों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।