BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एनपीसीएल पर चल रहा किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहाA   इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया एनपीसीएल की तानाशाही किसानों के पास भेजे जा रहे गलत किसानों को पर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे व अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना किया धरना प्रदर्शन के दौरान महाप्रबंधक सुबोध त्यागी अन्य अधिकारी व एसीपी बृजनंदन राय धरना स्थल पर आधी रात तक धरना स्थल पर पहुंचते रहे, लेकिन किसानों ने बिना लिखित किसी भी मांग को मानने से मना कर दिया पहुंचे जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया A  दूसरे दिन भी धरना स्थल पर हजारों लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचना 11:00 बजे पंचायत चालू की पंचायत में 2:00 बजे एनपीसीएल के दूसरे कार्यालय पर तालाबंदी करने का फैसला लिया गया A  तालाबंदी की सूचना जैसे ही एनपीसीएल के अधिकारियों को पहुंची एनपीसीएल के सुबोध त्यागी अन्य अधिकारियों के साथ एसीपी बृजनंदन के साथ पहुंचे धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सभी मांगों को लिखित में लिख कर देने का आश्वासन दिया, थोड़ी देर बाद धरना स्थल पर सुबोध त्यागी महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों एसीपी बृजनंदन राय सभी मांगों को लिखित में लेकर आए जिसमें से सभी मांगों का किसान एकता संघ ने 1 महीने का समय देकर अपना अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कियाA  इस मौके पर गीता भाटी रमेश कसाना पप्पी नागर मनवीर नागर रवि नागर ईश्वर नगर डॉक्टर जाफर आंसू सतीश अजय पाल नेताजी बेगराज नागार शेलक भाटी,अजब सिंह,राहुल नागर, सुरेश नम्बरदार,अवध रावत सहित सैकडों लोग उपस्थित रहेA