BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

27 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण पर विशाल महापंचायत का ऐलान: पवन खटाना



अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान

 विजन लाइव/ दनकौर

भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता बेगराज प्रधान ने एवं संचालन उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने किया सभी किसानों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। आने वाली 27 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण पर विशाल महापंचायत होगी। पवन खटाना ने कहा तीनों प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ आने वाली 27 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण पर महापंचायत होगी। जब तक किसानों की मूलभूत सुविधाएं 64 .7% मुआवजा 10% प्लॉट, आबादी निस्तारण किसानों की बैक लीज नहीं हो जाती। जब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा। और संगठन का विस्तार में जेवर तहसील अध्यक्ष विजय अत्री एवं दनकौर नगर अध्यक्ष युवा सौरभ उर्फ गोलू भाटी एवं नगर अध्यक्ष चिकित्सालय अनिल लोहिया बनाए गए। इस मौके पर सुभाष चौधरी, ज्ञानी सरपंच, चंद्रपाल बाबूजी, अनित कसाना, गजेंद्र चौधरी, विनोद शर्मा, अमित डेढा, इंदरजीत कसाना, सोनू, सचिन कसाना, राहुल, ताराचंद, धीरज नंबरदार, हरेंद्र नागर, सविंदर लोहिया, ललित कुमार, सुनील प्रधान, ललित कुमार, विजय अत्री, संदीप खटाना, नरेंद्र नागर, धर्मपाल स्वामी, महेश खटाना, रविंदर, रवि लोहिया, राजे प्रधान, मटरू नागर, परविंदर अवाना, बेली भाटी, महाराज सिंह, रजनीकांत अग्रवाल, योगेश चौधरी, शमशाद सैफी, फिरेराम तोगर, विकास पंडित, मुकेश ठाकुर, अशोक कुमार, राज कुमार, सुरेश, ओमवीर बीडीसी, सतवीर सिंह, वीरेंद्र शर्मा, ललित चौहान, राजू चौहान,पवन चौहान, सलमान खान, इंदरजीत, अजीतपाल, जगदीश कुमार, सरजीत ठेकेदार, रोबिन नागर,पीतम पहलवान विजेंद्र सिंह, शैलेश बैसोया, नरेंद्र भाटी, रविंद्र सफीपुर, प्रमोद सफीपुर, रविंद्र भगत, संजू भाई, रंजीत भाई,वीरपाल, शरीफ, इंद्रिश, रियासत,देवेंद्र, अजीतपाल, विनोद तुगलपुर, सतपाल जलालपुर, सुभाष, अशोक, सुरेंद्र सिंह,सूरज प्रताप, संदीप एडवोकेट, अंकुर शर्मा, सुमित तंवर, नरेश शर्मा विजय भाटी मायेचा,भोलू,अमित, निक्की, देवेश भाटी मायेचा,तरुण भाटी गुरमीत राहुल भाटी अनुज भाटी,अजय भाटी, ललित भाटी, बबलू भाटी, मोहित भाटी, लाला भाटी, संदीप जगनपुर, रवि, अजब सिंह, योगेश शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।