BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

क्रांतिकारी राजा राव उमराव सिंह भाटी और गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के बोर्डों को सजाकर बड़ी धूमधाम से अनावरण किया

 


 


राजा राव उमराव सिंह भाटी के गांव कठेहरा की पावन धरती पर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगा गौरवान्विंत महसूस किया


 


विजन लाइव/दादरी

क्रांतिकारी राजा राव उमराव सिंह भाटी के गांव कठेहरा की पावन धरती पर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज व क्रांतिकारी राजा राव उमराव सिंह भाटी के बोर्ड लगाए गए और साथ ही फूल मालाओं से बोर्डों को सजाकर बड़ी धूमधाम से अनावरण हुआ। मनीष भाटी बी.डी.सी.ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के बुज़ुर्ग,युवा साथी,बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ग्रामवासियों ने अपने आप को गौरवान्विंत महसूस किया क्योंकि सन 1857 क्रांति हो या कोई बड़ा आंदोलन हो, कठेहरा गांव ने हमेशा अपना योगदान सर्वप्रथम दिया है। अंग्रेज़ों के छक्के छुड़ाने का ंकाम राजा राव उमराव सिंह भाटी क्रांतिकारी ने किया। राजा राव उमराव सिंह भाटी ने इस मिट्टी की रक्षा करते हुए गांव, शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया था। इस मौके पर ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि अपने बुज़ुर्गों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। गांव में खास कर युवाओं ने कठेहरा गांव के बुज़ुर्गों के आशीर्वाद से बुज़ुर्गों को प्रेरणास्रोत मानकर सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस मौके पर संतराम प्रधान,मनीष भाटी बी.डी.सी., ओमप्रकाश,विक्रम भाटी,महिपाल भाटी, मंगतेश भाटी, धनेंद्र भाटी, ललित भाटी, नकुल भाटी, नानक चंद भाटी,राव कँवर सिंह भाटी, मोहित भाटी, अरुण भाटी, विकास भाटी, सचिन भाटी, विरेंद्र भाटी, संजय भाटी, तुषार भाटी, नरेंद्र भाटी, विनीत भाटी, अंकित भाटी, नन्दु भाटी, सोनू, रोहित, अन्नू,अमित भाटी,नितिन भाटी,तरुण भाटी,कपिल भाटी, सौरभ भाटी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।