BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दिल्ली.एनसीआर में पीएचआई एंड पी.एमईसी इंडिया एक्सउपोष् के 14वें संस्कउरण का भव्य शुभारंभ

 


 फिर से उछाल पर आ रहे भारत के फार्मा मार्केट के लिये अवसरों और भागीदारियों का खाका बनाने वाले इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फार्मा इवेंट

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

बी2बी इवेंट्स का प्रमुख आयोजक इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया, जो व्यवसायों के लिये व्योपार, नवाचार और वृद्धि करने के मंच बनाता है, ने आज इंडिया एक्स पो सेंटर ग्रेटर नोएडा दिल्ली . एनसीआर में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फार्मा इवेंट पीएचआई एंड पी.एमईसी इंडिया एक्स- पो के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया। आज से शुरू इस तीन दिवसीय  एक्स पो में 16 देशों के 534 से ज्यायदा एक्जिबिटर्स और 20,000 से ज्याकदा विजिटर्स आयेंगे।  इस प्रमुख एक्स पो का उद्घाटन फार्मेक्सएसिल के डायरेक्टर जनरल रवि उदय भास्कसर,  बोध राज सीकरी को.चेयरपर्सन फेडरेशन ऑफ फार्मा एंटरप्रेन्यो्र्स, डा- विरंचि शाह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल प्रेसिडेंट इंडियन ड्रग मैन्यु्फैक्च्रर्स एसोसिएशनय, एवीपीएस चक्रवर्तीए वर्ल्डड पैकेजिंग ऑर्गेनाइजेशन के एम्बेइसेड और फार्मेक्सनसिल के बोर्ड मेम्ब्र, योगेश मुद्रास इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टकर और राहुल देशपांडे, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के ग्रुप डायरेक्टगर। इस अवसर पर उद्योग की दिग्गोज हस्तियां भी मौजूद थीं।  व्यूवसाय सम्बंधी नई भागीदारियों और घोषणाओं पर केन्द्रित यह तीन.दिवसीय एक्सपो की वृद्धि के लिये उद्योग में नये प्रचलन लाने और उन पर चर्चा करने का वादा करता है। अपने वार्षिक वादे को निभाते हुए यह इवेंट भारत में फार्मास्युनटिकल इंडस्ट्री  की चुनौतियों को सम्बोगधित कर और भविष्यु के अवसरों पर केन्द्रित होकर तथा हमेशा बदलते रहने वाले इस उद्योग में अनुकूलता और संपन्नता पर सम्मे‍लनों की एक रोमांचक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है।