BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिला गौतमबुद्धनगर के एडीएम वित्त दिवाकर को ज्ञापन सौंपा

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने जिला गौतमबुद्धनगर के एडीएम वित्त दिवाकर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में   केंद्रीय मंत्री अजय टैनी एवं उनके बेटे व अन्य साथी के द्वारा जो नरसंहार किया गया है उस कृत्य के लिए अजय टेनी को तुरंत बर्खास्त करते हुए मंत्री सहित सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए एवं घायल किसानों को उच्च स्तर पर इलाज कराया जाए, मृत किसानों को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिया जाए मांग की गईं।  प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने कहा कि  सरकार अब गुंडई पर उतर आई है, भाजपा के गुंडे अब किसानों पर गाड़ियों से एवं गोलियों से धरने को तोड़ने का काम कर रहे हैं, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।  अब संयुक्त मोर्चा एवं राकेश टिकैत के आह्वान पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी जैसा भी उनका आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे और पुरजोर भाजपा सरकार के खिलाफ खड़े होंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना, अमित कसाना, परविंदर अवाना, ज्ञानी सरपंच, गजेंद्र चौधरी, भगत सिंह तुगलपुर, विनोद शर्मा, सुभाष सलारपुर, भिखारी प्रधान, बेली भाटी, सुमित तवर, धर्मेंद्र चपराना, सुंदर खटाना, संदीप खटाना, फिरे राम तौगर, भारत अवाना, नरेश शर्मा, इंद्रेश अजीत, अजय पाल, सचिन, सुंदर, लकी, महेश खटाना, योगेश भाटी, मटरू नागर, संदीप अवाना, रविंद्र भाटी, प्रमोद सफीपुर, वीर सिंह, ग्रुपप्रीत सिंह एडवोकेट, प्रवीण चपराना, सूरज नागर, सुरेंद्र नागर, महाराज सिंह, सत्य भाटी, अजय बैरागी, मनसा खटाना, सोनू भाटी, विकास शर्मा, नरेश शर्मा आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।