समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा में संजय खान एडवोकेट को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई
पूरी लगन और मेहनत के साथ जिम्मेदारी को पूरा करते हुए समाजवादी0 पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगेः संजय खान एडवोकेट
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा भी अब पूरा दम दिखाने के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक आते जा रहे हैं, हर राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को तेज करते जा रहे हैं। इन में समाजवादी पार्टी भी कतई पीछे नही है, पहले जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान फिर अक्षय चौधरी को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया। अब समाजवादी पार्टी अघिवक्ता सभा की जिला कार्यकारणी घोषित की गई है। गौतमबुद्धगर की बात करें तो यहां जिला एंव सत्र न्यायालय परिसर में ही करीब 1500 वकील प्रेक्टिस करते हैं। इतने ही नोएडा, दादरी और सदर और जेवर में वकील हैं। कुल मिला कर वकीलों की एक बडी तादाद किसी भी राजनीतिक दल के लिए खासा मायने रखती है। इसी लिहाज से समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद यादव एडवोकेट ने जिला कार्यकारणी की घोषित की है। इस जिला कार्यकारणी में कई पुराने चेहरों को भी शामिल किया गया है। 31 सदस्यी जिला कार्यकारणी में जिलाध्यक्ष समेत, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, कोषाध्यक्ष, जिला सचिव और कमेटी मैंबरों में कई दमदार और पुराने चेहरों को शामिल किया है। इस पूरी जिला कार्यकारणी की सूची एक नजर डालने के लिए हम दिखा रहे हैं। दूसरी ओर यदि समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की जिला कार्यकारणी में युवा और पुराने की चेहरे की बात करें तो एक नाम निकल कर आता है संजय खान एडवोकेट का है। सूरजपुर कसबा निवासी संजय खान एडवोकेट युवा, समाजसेवी के साथ साथ लगनशील भी हैं। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा गौतमबुद्धनगर के जिला उपाध्यक्ष संजय खान एडवोकेट ने वैसे राजनीति की शुरूआत वर्ष 2004 में छात्र राजनीति से की थी। छात्र राजनीति से निकल कर संजय खान एडवोकेट सीधे समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई में जिला सचिव के पद पर पहुंच गए। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने संजय खान एडवोकेट को अधिवक्ता सभा में जिला सचिव की जिम्मेदारी दी। संजय खान एडवोकेट ने फिर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा में ऐसी बाजी मारी कि उन्हें अधिक्ता सभा में जिला महासचिव और वह भी 2 बार बनाया गया। समाजवादी पार्टी ने संजय खान एडवोकेट को फिर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला महासचिव की जिम्मेदारी से नवाजा गया। इस बार समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा में संजय खान एडवोकेट को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष संजय खान एडवोकेट ने खुशी जाहिर करते हुए ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी आलाकमान की ओर से यह जो जिम्मेदारी दी गई है, पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।