श्री द्रोण गौशाला समिति उप प्रबंधक पद के प्रत्याशी दिनेश्वर प्रसाद गोविल का दावा
विजन लाइव/ दनकौर
श्री द्रोण गौशाला समिति पंजीकृत का चुनाव 19 सितंबर 2021 को होना तय है। इसमें सभी पदों के प्रत्याशियों ने अभी से चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकनी शुरू कर दी है। अध्यक्ष पद से लेकर सदस्य पद के प्रत्याशियों में कुल 20 लोग चुनाव मैदान में हैं। इनमें उप प्रबंधक के प्रत्याशी के रूप में दिनेश्वर प्रसाद गोविंल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उप प्रबंधक पद के प्रत्याशी दिनेशवर प्रसाद गोविंल ने दावा किया है कि यदि वह इस चुनाव में विजयी होते हैं तो श्री द्रोण गौशाला समिति मे व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा, इसके साथ ही पवित्र गुरु द्रोणाचार्य मंदिर का सुनियोजित विकास किया जाएगा ताकि यह दनकौर धाम के नाम से सुविख्यात हो सके । आज सोमवार को दनकौर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उप प्रबंधक पद के प्रत्याशी दिनेश्वर प्रसाद गोविंल ने कहा कि वह श्री द्रोण गौशाला समिति उप प्रबंधक पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है और जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एकतरफा जीत होगी और यदि वह विजय घोषित होते हैं तो श्रीद्रोण गोशाला समिति में लंबे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे उसके साथ ही पवित्र गुरु द्रोणाचार्य मंदिर का इस तरह से सुनियोजित विकास कराया जाएगा ताकि यह धर्मस्थली दनकौर धाम के नाम से सुविख्यात हो सके।