BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

लाला लाजपत राय कन्या इण्टर कॉलेज दनकौर की शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बंधकर शिक्षण कार्य किया


माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं शिक्षक  सरकार की तुगलकी की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

छात्राओं के स्वास्थ्य हित को देखते हुए विद्यालय समय के नियमों मे बदलाव जरूरी: डॉ मिथिलेश गौतम

विजन लाइव /दनकौर
लाला लाजपत राय कन्या इण्टर कॉलेज, दनकौर की शिक्षिकाओं ने  माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर काली पट्टी बंधकर बृहस्पतिवार को शिक्षण कार्य किया। शिक्षिकाओं का कहना है कि दो पालियों में छात्राओं को पढ़ाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रधानाचार्या डा० मिथलेश गौतम ने बताया कि सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को 2 पालियों में पढ़ाने के आदेश  मिले हैं। प्रथम पाली से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 4:30 बजे तक होती है। गांवों से आने वाली छात्राओं को द्वितीय पाली में विद्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में धूप एवं गर्मी के कारण छात्राओं का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
छात्राओं के स्वास्थ्य हित को देखते हुए प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय समय के नियमों मे बदलाव की मांग की है।