BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

महंगाई को लेकर किसान एकता संघ की एक दिवसीय भूख हड़ताल

 






विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल जिला मुख्यालय सूरजपुर पर की। किसान एकता संघ द्वारा दो बार पहले महंगाई को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ रखी है, डीजल, पेट्रोल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं, बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर किसान एकता संघ ने भूख हड़ताल की और इसके बाद 5 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपा गया।  मांग पत्र कहा गया है किं मुख्यत 72 पैसे प्रति किलो धान का केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया रेट किसानों के साथ भद्दा मजाक है, किसान लंबे समय से संपूर्ण कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। किसानों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए और काले कानूनों को रद्द कर स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करनी चाहिए। आशा कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शोषण कर रहे हैं, आशा कर्मचारीयो का मानदेय बढ़ना चाहिए, आशाओं का 700 बढ़ा हुआ मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है। इस मौके पर देशराज नागर, गीता भाटी, रमेश कसाना, राजेंद्र नागर, श्री कृष्ण बैसला, पप्पू प्रधान, अखिलेश प्रधान, डा0 विकास प्रधान, बृजेश भाटी, लोकेश भाटी, मनीष बीडीसी, अमित अवाना, कमल यादव, इंद्रपाल मास्टर, मेहरबान अली, मिथिलेश भाटी, अर्चना शर्मा, जगदीश शर्मा, अरविंद सेक्रेटरी, कपिल नागर, जितेंद्र नागर, कपिल कसाना, आशु अटटा, सुभाष भाटी, मोहित भाटी, ओमवीर समसपुर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।