BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शिक्षामित्रों के लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्रः बेसिक शिक्षा मंत्री

 


उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के तत्वाधान में मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी सीएमएस लखनऊ में संपन्न


 


मथुरा महिला शिक्षक संघ ने किया राज्य स्तरीय संगोष्ठी मे प्रतिभाग

गर्भवती एवं शारीरिक रूप से असमर्थ महिला शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगाने का आश्वासन दियाः डा0 अनीता मुदगल

 



विजन लाइव/ लखनऊ

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के कुशल नेतृत्व में मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन सीएमएस लखनऊ में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी तथा अन्य अतिथियों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, सीएमएस स्कूल लखनऊ के संरक्षक जगदीश गांधी, खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने शिरकत की। उ.प्र. महिला शिक्षक संघ मथुरा की मीडिया प्रभारी डा0 अनीता मुदगल ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य विषय मिशन प्रेरणा  की ई पाठशाला से बेसिक स्कूलों की अध्यापन शैली में आए सकारात्मक परिवर्तनों पर सबका ध्यान आकर्षण करना था। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के अथक प्रयासों के बाद आज के कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने गर्भवती एवं शारीरिक रूप से असमर्थ महिला शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में न लगाने का आश्वासन दिया तथा सभी शिक्षकों के स्वास्थ्य बीमा कराए जाने की घोषणा की। नगरीय एवं ग्रामीण कैडर को सैद्धांतिक रूप से समाप्त करने की घोषणा की साथ ही शिक्षा मंत्री ने शिक्षामित्रों के लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की बात कही। इस प्रकार शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने खुले मंच से उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की इतने कम समय में प्राप्त सफलता पर उन्हें बधाई दी। जनपद मथुरा से श्रीमती गुरु प्यारी सत्संगी जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ की कार्यकारिणी सदस्यों शशि शर्मा महामंत्री, मंजू राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रेखा दीक्षित उपाध्यक्ष, लता कुमारी उपाध्यक्ष, सुनीता कुमारी संयुक्त मंत्री ने प्रतिभाग किया।