मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालू, दूसरे स्थान पर तन्नू चौधरी, तीसरे स्थान पर निक्की रहीं
पुलिस लाइन में हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
भारतवर्ष में श्रावण माह में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है। विशेषकर महिलाऐ इस दिन को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाती हैं। इसी उपलक्ष्य में पुलिस लाईंस गौतमबुद्धनगर में हरियाली तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका संचालन आकांक्षा पत्नी एसीपी रजनीश वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा लोक गीत, लोक नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को अधिक मनोरंजक व प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ललिया पालिवाल, दूसरे स्थान पर संगिता कल्पदान, तीसरे स्थान पर संगीता चौधरी रहीं जब कि मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालू, दूसरे स्थान पर तन्नू चौधरी, तीसरे स्थान पर निक्की रहीं एवं राखी और पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयूषी, दूसरे स्थान पर अंशिका कल्पदान व तीसरा स्थान कशिश यादव ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को उपहार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में आकांक्षा सिंह पत्नी आलोक सिंह पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, रितू सुहास पत्नी सुहास एल. वाई. जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, आईपीएस कल्पना कमाण्डेन्ट 49 बटालियन, स्नेह सहायक कमाण्डेन्ट 49 बटालियन, ममता सहायक कमाण्डेन्ट 49 बटालियन, शक्ति पत्नी लव कुमार अपर पुलिस आयुक्त नोएडा, श्रृद्धा अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था, अर्चना पत्नी स्व0 मुकुल द्विवेदी, शिवा शंकरी पत्नी राजेश एस पुलिस उपायुक्त नोएडा, संगीता पत्नी रणविजय सिंह अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा, रीता पत्नी विशाल पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा आदि अतिथिगण और पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित रहीं।