BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पर्यावरण संरक्षण समिति के उत्कृष्ट कार्य के लिए दैनिक जागरण द्वारा कोरोना योद्धा अवार्ड

 






विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

दैनिक जागरण परिवार दिल्ली एनसीआर संस्करण के स्थापना दिवस पर एक अति विशेष आयोजन कोरोना योद्धा सम्मान,  6 अगस्त 2021 को नोएडा सेक्टर.6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना काल में जनमानस की विशेष सहायता करने वाले नागरिक और संगठनों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सुहास एल.वाई. जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, आलोक सिंहए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, नरेंद्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा औद्यांगिक विकास प्राधिकरण,् नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन, डा0 पुरुषोत्तम लाल पद्म विभूषण, पद्म भूषण चेयरमैन मेट्रो ग्रुप ऑफ अस्पताल, अर्जुन भाटी विश्व चैंपियन जूनियर गोल्फ, लाफ्टर योगा क्लब, सेक्टर.93.बी, आरडब्ल्यू,् पर्यावरण संरक्षण समिति, सेक्टर.50 आरडब्ल्यूए,  नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन, अनिरुद्ध सक्सेना,इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी निमंत्रित किया गया था। इस दौरान अशोक कटारिया प्रदेश परिवहन मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यों में प्रबंधक डा0 तकी इमाम फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल बिलासपुर, मास्टर सतबीर नागर नवादा,मास्टर प्रमोद शर्मा नवादा,नौशाद अली पीपलका, मास्टर सतीश नागर नवादा, अजय नागर नवादा, बृजेश कुमार दाउदपुर,दीपेश भाटी बांजरपुर, अजय नागर तालाडा, ओमबीर बीडीसी अमरपुर, नूर मोहम्मद हतेवा, कपिल प्रधान पीपलका, मास्टर शंकर नवादा, प्रशांत नागर नवादा, नरेंद्र नागर जुनेदपुर आदि को प्रशस्त्री पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधान सभा जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नरेंद्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, समाजसेवी बॉबी भाटी, धर्मेंद्र चंदेल चीफ ब्यूरो दैनिक जागरण आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।

 

पत्रकार की पर्यावरण संरक्षण मुहिम चढ़ रही है, परवान

 




मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

बिलासपुर नगर व क्षेत्र के गांवों में पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों को कोरोना योद्धा के रूप में दैनिक जागरण की ओर से सम्मानित किया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर वट, पीपल व नीम तीन पौधे लगाकर त्रिवेणी के रूप में लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। साथ ही आसपास सफाई कार्य भी किया गया। पर्यावरण संरक्षण समिति विगत एक दशक से क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य कर रही है। समिति के संस्थापक घनश्यामपाल निर्मल ने बताया कि 2021 में ग्यारह हज़ार पौधा रोपण का संकल्प लिया गया है। समिति द्वारा क्षेत्र में पौधा लगाने का कार्य शुरू किया गया। 8 हजार 5 सौ पौधा रोपण किया गया है। उस समय समिति पांच लोगों ने यह जिम्मेदारी ली थी, जो कि अब बढ़कर सौ से अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरू में सदस्यों द्वारा आपस में राशि एकत्रित कर पौधा व ट्री गार्ड खरीदकर पौधरोपण का कार्य शुरू किया गया था। इसके बाद नगरवासियों व क्षेत्रवासियों का सहयोग मिलता गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीते दो वर्ष के भीतर 10 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है,जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। संजय नवादा अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में 21 गांवों में सीमित का गठन किया जा चुका है।