विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में सफाई का काम करने वाले संदीप बाल्मिकी की ड्यूटी के दौरान एक्सिडेंट से निधन होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी धरने पर बैठ गए। मंगलवार की देर रात हंगामें की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। धरना.प्रदर्शन करने वालों की मांग थी कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में स्थाई नौकरी व आर्थिक मदद दी जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बृजनन्दन राय ने नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों की वार्ता पीड़ित परिवार से कराई। इस दौरान पीड़ित परिवार के एक सदस्य को यूनिवर्सिटी में स्थाई नौकरी व आर्थिक मदद का आश्वासन के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।