सेक्टर चाई- 4 के अध्यक्ष विकास प्रधान ने कहा कि सेक्टर चाई- 4 ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा सेक्टर है, जिसमें समस्याओं का अंबार लगा हुआ है
विजन लाइव/ सेक्टर चाई- 4
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर चाई- 4 का दौरा किया, जिसमें मुख्य रूप से सीनियर मैनेजर कपिल देव सिंह, करन सिह त्यागी, मैनेजर ज्ञानेंद्र यादव, मैनेजर हॉर्टिकल्चर सुभाष कुमार, मैनेजर श्याम वर्मा और सुपरवाइजर सहित अधिकारियों की टीम ने इस सेक्टर का दौरा किया। सेक्टर चाई- 4 के अध्यक्ष विकास प्रधान ने कहा कि सेक्टर चाई- 4 ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा सेक्टर है, जिसमें समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। सेक्टर चाई-4 में मुख्य रुप से पानी की सप्लाई नहीं होती है और साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था भी बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सेक्टर में सिक्योरिटी की व्यवस्था भी माकूल नहीं है, चारों तरफ खुला हुआ एरिया है, सेक्टर में गेट नहीं है, आवारा पशु बड़ी संख्या में घूमते रहते हैं। कई बार चोरी भी हो चुकी है, सेक्टर में सीवर लाइन क्षतिग्रस्त है, पानी इधर.उधर बहता रहता है। पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सेक्टर के पार्क की बाउंड्री टूटी पड़ी है और अंदर से जर्जर हालत है। इन सभी समस्याओं का ज्ञापन सीनियर मैनेजर कपिल देव सिंह को सौंपा गया। सीनियर मैनेजर कपिल देव सिंह ने अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्याओं को निस्तारण कराने का निर्देश दिया। वहीं सेक्टरवासियों का कहना है कि अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अथॉरिटी का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर महेश भाटी, योगेंद्र चेयरमैन, गजराज चौधरी, सुरेंद्र भाटी, रमेश भाटी, कृष्ण नागर बिकेश यादव आदि संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।