किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान एकता संघ ने की अट्टा गुजरान गांव मे बैठक
विजन लाइव/ दनकौर
किसान एकता संघ की किसान जागरूकता अभियान की बैठक दनकौर के अट्टा गुजरान गांव में लीला सिंह नागर के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में तीन विकास प्राधिकरण है किसानों समस्याओं को तीनों प्राधिकरणो में अनदेखा किया जा रहा है, जिससे जिले के किसानों मे भारी आक्रोश है। किसान एकता संघ जिले के तीनों प्राधिकरणो पर आन्दोलन करेगा और 28 जुलाई को यमुना प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों के 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा,आवासीय भूखंड, आवादी निस्तारण आदि की समस्या पिछले कई वर्षों से जस का तस बनी हुई है, जिनकी तरफ यमुना प्राधिकरण ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए विक्रम सिंह नागर को प्रदेश उपाध्यक्ष युवा,ओमबीर प्रधान को मंडल उपाध्यक्ष युवा मेरठ मंडल तथा बिटटू नागर को मेरठ मंडल सचिव युवा मनोनीत किया गया। इस मौके सोरन प्रधान,देशराज नागर रमेश कसाना,राजेंद्र नागर,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,विकास भाटी,प्रताप नागर,बले नागर,कृष्ण नागर,मास्टर इन्दरपाल,महेन्द्र कसाना,आलोक नागर,बिज्जन नागर,अरविंद सैकेटरी,श्यामवीर,प्रदीप भाटी,दुर्गेश शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।